तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश में सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को मिला 'रमजान गिफ्ट', ऑफिस से एक घंटे पहले मिलेगी छुट्टी
इस्लाम के कैलेंडर के मुताबिक नौवां महीना रमजान का होता है, जिसे काफी पवित्र माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम धर्म के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा रहते हैं. चंद्रमा दिखने के बाद से ही रोज़ा की शुरुआत मानी जाती है.
आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने मुस्लिम सरकारी कर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है, रमजान के पवित्र महीने में सभी मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस की टाइमिंग में एक घंटे की छूट दी गई है. आंध्र प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक राज्य के सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को ये छूट दी गई है.
सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उन्हें यह छूट 2 मार्च से 30 मार्च तक के लिए दी गई है. रमजान के महीने में रिचुअल्स को फॉलो करने के लिए ये राहत दी गई है. इसका मतलब है कि आंध्र प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, कांट्रेक्ट कर्मचारी और आउटसोर्सिंग वाले लोगों को रमजान महीने तक ऑफिस से एक घंटा पहले जाने की अनुमति दे दी गई है.
आपको पता ही होगा कि इस्लाम के कैलेंडर के मुताबिक नौवां महीना रमजान का होता है, जिसे काफी पवित्र माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम धर्म के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा रहते हैं. चंद्रमा दिखने के बाद से ही रोज़ा की शुरुआत मानी जाती है. रोजा के दौरान मुस्लिम रोजा सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खा लेते हैं. इसके बाद दिन भर कुछ भी नहीं खाते हैं और नहीं कुछ पीते हैं. शाम को चांद दिखने के समय इफ्तार के समय रोजा खोला जाता है.
तेलंगाना सरकार ने 4 बजे छुट्टी का किया ऐलान
आंध्र प्रदेश सरकार से पहले तेलंगाना सरकार ने भी मंगलवार को राज्य के सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को 4 बजे ऑफिस से छुट्टी देने का ऐलान किया. तेलंगाना में में कार्यरत सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों/शिक्षकों/अनुबंध/आउट-सोर्सिंग/बोर्डों/निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च तक रमजान के महीने के दौरान ये छूट दी गई है. इसके साथ ही ये बात भी लिखी गई है कि उपरोक्त अवधि के दौरान सेवाओं की अनिवार्यता के कारण उनकी उपस्थिति आवश्यक हो.