साल 2025 में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, 814 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त; कैसे तोड़ी तस्करों की कमर?
मुंबई पुलिस ने साल 2025 में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 814 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की. इस दौरान 6,628 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने दो बड़े गैंग पर संशोधित मकोका के तहत कार्रवाई भी की.
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य की मुंबई पुलिस ने साल 2025 में नशे के काले कारोबार के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा अभियान छेड़ दिया है. 1 जनवरी से 21 दिसंबर तक 814 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई. इस दौरान 7,372 मामले दर्ज हुए और 6,628 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
विशेष टीम का गठन
रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने विशेष टीम का गठन किया है, जो नए साल की पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को रोकने पर निगरानी रखेगी. पुलिस ने न केवल तस्करों को पकड़ा, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों तक को निशाना बनाया.
597 करोड़ रुपये के पदार्थ जब्त
इस साल पुलिस ने नशे के उत्पादन पर भी कार्रवाई की. 6 ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर छापेमारी की गई और 597 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए. पुलिस की कार्रवाई यह दर्शाती है कि केवल तस्करों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि निर्माण और सप्लाई चेन को भी तोड़ना उनका लक्ष्य है. इससे मुंबई में ड्रग्स की उपलब्धता पर बड़ा असर पड़ा है.
कोड वर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे थे तस्कर
तस्कर अब ड्रग्स की पहचान छिपाने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. हेरोइन को 'पोटला', जबकि MD (Mephedrone) को 'चाची', 'माधुरी', 'पिल्स' और 'बकरा' कहा जा रहा था. पुलिस ने इन कोड्स को डिकोड करते हुए इस साल 275 किलोग्राम MD जब्त किया. और साथ ही 2,560 किलो ड्रग्स और 40,221 कोडीन बोतलें नष्ट की गई, जिससे पुराने स्टॉक का खतरा पूरी तरह समाप्त हो गया.
मकोका कानून के तहत कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने दो बड़े ड्रग गिरोहों पर संशोधित मकोका कानून के तहत कार्रवाई की, जो महाराष्ट्र में पहली बार हुई. इसके अलावा PIT NDPS कानून के तहत दो अपराधियों को एक साल के लिए जेल में भेजा गया. यह कदम न केवल ड्रग्स के खिलाफ सख्ती दिखाता है, बल्कि संगठित अपराध पर कड़ी नजर का भी संदेश देता है.
अंतरराष्ट्रीय तस्करों की गिरफ्तारी
पुलिस ने विदेशों में बैठे चार बड़े तस्करों सलीम सुहैल शेख, ताहिर डोला, मुस्तफा मोहम्मद कुबावाला और सलमान शेख उर्फ शेरा को प्रत्यर्पित कर मुंबई में गिरफ्तार किया. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स की आपूर्ति चेन पर बड़ा झटका लगा है और मास्टरमाइंड्स बेनकाब हुए.
कुल जब्ती और नशे के खिलाफ अभियान
इस साल कुल जब्ती में 10.949 किलो कोकीन (84.40 करोड़), 1,340 किलो गांजा (44.69 करोड़) और 3.712 किलो हेरोइन (11.51 करोड़) शामिल है.मुंबई पुलिस की यह चौतरफा कार्रवाई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स के कारोबार को कमजोर करने में सफल रही है.