Bihar Assembly Elections 2025

India Vs Bharat: जब मुलायम सिंह ने की थी 'इंडिया' को 'भारत' करने की मांग, पेश किया था प्रस्ताव

Mulayam Singh: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत के रक्षा मंत्री रहे स्व: मुलायम सिंह यादव ने आज से तकरीबन बीस साल पहले इंडिया का नाम बदलने का नाम प्रस्ताव लाया था.

Imran Khan claims

नई दिल्ली. इन देश में भारत बनाम इंडिया चल रहा है. राजनीतिक दल देश के नाम बदलने के चर्चे को लेकर उलझे हुए है. दरअसल, जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के लिए विदेशी मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है. इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब देश के नाम बदलने को लेकर चर्चा का माहौल गर्म हुआ है. इससे पहले भी देश के नाम को लेकर इसी तरह से चर्चा हो चुकी है. देश का नाम बदलने को लेकर स्व: मुलायम सिंह यादव ने प्रस्ताव भी पेश किया था.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत के रक्षा मंत्री रहे स्व: मुलायम सिंह यादव ने आज से तकरीबन बीस साल पहले इंडिया का नाम बदलने का नाम प्रस्ताव लाया था. आज हम उसी कहानी की चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें-  India Vs Bharat: कैसे जम्बूद्वीप-आर्यावर्त और भारत बन गया इंडिया, जानें देश के इन नामों के पीछे की कहानी

आज से 20 साल पहले उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इंडिया का नाम भारत करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. भारतीय संविधान में देश के नाम को लेकर अनुच्छेद 1 में लाइन लिखी है कि 'इंडिया दैट इज भारत' इसे लेकर ही भारत की राजनीति गरमाई हुई है. इस लेकर मुलायम सिंह ने सदन में कहा था कि मैं चाहता हूं कि भारतीय संविधान में जहां 'इंडिया इज भारत' लिखा है उसकी जगह 'भारत इज इण्डिया' कर दिया जाए.

क्या बोले थे मुलायम


मुलायम सिंह ने सदन में कहा था-  "मैं कहना चाहता हूं कि जहां लिखा है संविधान में 'इंडिया इज भारत' वहां 'भारत इज इंडिया' लिख दिया जाए, लेकिन उसमें भी आज की तारीख में वे तैयार नहीं है. मैं संसदीय कार्य मंत्री जी से कहूंगा कि वे प्रस्ताव यहां ले आयें. विधान सभा में इसकी बाबत और उसको पास करके संसद में भेजा जाए, इसमें क्या परेशानी है? 'भारत इज इंडिया' अभी कर दिया जाए में इसका प्रस्ताव करता हूं माननीय उपाध्यक्ष जी हम प्रस्ताव करें कि संशोधन किया जाए, संविधान में जहां पर लिखा है 'इंडिया इज भारत' वहां पर 'भारत इज इंडिया' लिख दिया जाए. अगर अनुमति हो तो यह प्रस्ताव किया जाए. यह यहां से सर्वसम्मति से पास हो जाए?"

‘भारत दैट इज इंडिया’
मुलायम सिंह यादव ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखे ‘इंडिया दैट इज भारत’ की जगह ‘भारत दैट इज इंडिया’ करने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. उस वक्त भी देश के राजनीतिक गलियारे में इसी तरह से खूब चर्चा हुई थी. 

चुनावी घोषणा पत्र में किया था जिक्र
आपको बता दें कि 2004 के विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने सपा के घोषणापत्र में कहा था कि व देश का नाम इंडिया से भारत करेंगे. इसके लिए उन्होंने संविधान में संशोधन करने की बात भी कही थी. इसके बाद उनकी सरकार बनी तो विधानसभा में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव पेश किया. 

यह भी पढ़ें- One Nation, One Election Explained: क्या है एक देश, एक चुनाव, दुनिया के किन देशों में लागू है ये व्यवस्था, एक क्लिक में जान लीजिए पूरी बात

India Daily