menu-icon
India Daily

मां से कहासुनी के बाद बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की सूझबूझ से बची जान

कासरगोड में एक 27 साल की महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या की कोशिश की. महिला की अपनी मां से कहासुनी हो गई थी.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
मां से कहासुनी के बाद बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की सूझबूझ से बची जान
Courtesy: AI

केरल : केरल के कासरगोड में एक 27 साल की महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या की कोशिश की. महिला की अपनी मां से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद वह रेलवे लाइन पर सुसाइड करने चली गई. कालंद गांव की रहने वाली महिला को पुलिस ने आधे घंटे के भीतर बचा लिया.

इस मामले ने उसके परिवार और पुलिस में चिंता पैदा कर दी है. वहीं मां का कहना है कि दो छोटे बच्चे होते हुए उनकी बेटी ने ऐसा कदम कैसे उठा लिया और वह अपनी देती को देखकर रोने लगी.

फ़ोन की लोकेशन से किया ट्रैक
पुलिस के मुताबिक महिला का पति विदेश में काम करता है. महिला अपने दो छोटे बच्चे और अपनी मां के साथ रहती है. इस मामले का पता पुलिस को महिला कि मां से चला जब उन्होंने 12.30 बजे कॉल लगाया. मां ने मेलपरम्बा पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी को ढूंढने और बचाने के लिए तुरंत मदद मांगी जो घर से चली गई थी.

स्टेशन ड्यूटी पर मौजूद सीनियर सिविल पुलिस ऑफिसर टी राजेश को कॉल आया और महिला का फोन नंबर मिलने के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी. महिला को किए गए बार-बार कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रैक की. 

लोकेशन बताने से किया इनकार
महिला ने आखिरकार फोन उठाया तो वह रो रही थी और अपनी लोकेशन बताने को तैयार नहीं थी. उसने बताया कि वह इडुवंगल जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी, लेकिन फ़ोन लोकेशन डेटा से पता चला कि वह चथनकाई इलाके में थी. जानकारी गुमराह करने वाली थी यह समझते हुए पुलिस ने उसे कॉल पर बनाए रखा और एक जीप में चथनकाई की ओर तेजी से रवाना हो गई.

बेटी को देख टूट गई मां
पुलिस के बाद मां अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेशन पहुंची और अपनी बेटी को देखकर टूट गई. उसे इस बात का दुख था कि एक छोटी सी बहस की वजह से उसकी बेटी ने ऐसा फैसला ले लिया. पुलिस की काउंसलिंग के बाद महिला अपनी मां के साथ घर लौट गई, जबकि अधिकारियों ने इस बात पर संतोष जताया कि समय पर दखल देने से एक जान बच गई.