नए साल पर दिल्ली पुलिस का सख्त एक्शन, एक दिन में 11 हजार से ज्यादा ट्रैफिक चालान जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डेटा शेयर किया, जिसके मुताबिक नए साल के जश्न के बीच लगभग 12 हजार से ज्यादा चालान जारी किया गया है.
नई दिल्ली: नए साल का जश्न ना केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश और दुनिया में मनाया गया. हालांकि दिल्ली का जश्न का तरीका थोड़ा अलग था. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने आधिकारिक डेटा शेयर किया है, जिसके मुताबिक 31 दिसंबर को पूरे दिल्ली में 11,500 से ज्यादा चालान जारी किए गए है.
राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस नए साल के मौके पर सुरक्षा को लेकर बिल्कुल चौकनी थी. जिसकी कारण किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा था. सबसे ज्यादा नो-पार्किंग के मामले में चालान जारी किया गया है. डेटा के मुताबिक दिल्ली में केवल नो-पार्किंग की वजह से 6000 से भी ज्यादा चालान काटे गए हैं.
इन नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन?
दिल्ली पुलिस ने पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के उल्लंघन की वजह से लगभग 3 हजार चालान काटें हैं और नौ हेलमेट और हॉर्स ड्राइंग की वजह से भी चालान काटा गया. इसके अलावा बिना लाइसेंस वाले और नशे में धूत लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि नए साल के खास मौके पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और प्रवर्तन अभियान चलाए गए थे. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लोगों के लिए सभी चौक-चौराहों पर टीमें तैनात की गई थी. जिसका नतीजा यह रहा कि एक दिन में 11 हजार से भी ज्यादा चालान काटे गए.
पूरे देश में धूमधाम से मना नया साल
दिल्ली समेत पूरे देश में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया. सुरक्षा के खास प्रबंध भी किए गए. हजारों-हजार सुरक्षाकर्मियों को शहर-शहर में तैनात किया गया. जिसका नतीजा यह रहा कि पूरे देश में नए साल का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं घटी, हालांकि छोटी-मोटी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कई शहरों में देखा गया. दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में भी ट्रैफिक चालान काटे गए. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें नशे में धूत युवा कार की खिड़की से निकलकर वीडिय बनाते दिखें. हालांकि बाद में इस तरह के वीडियो बनाने वालों पर भी एक्शन लिया गया और युवाओं को हिरासत में लिया गया.
और पढ़ें
- खुदा की राह पर निकले जावेद अख्तर? वायरल डीपफेक वीडियो पर हुए नाराज, कानूनी कार्रवाई की दी वार्निंग
- झारखंड सरकार का माओवादियों के खिलाफ सख्त रुख, नकेल के कसने के लिए 3 पर रखा 1-1 लाख का इनाम
- नए साल की रात बाजार में पड़ी अंगूरों की किल्लत, खाली हाथे लौटे 200-300 ग्राहक; Video में दुकानदार ने बताई अजीब वजह