menu-icon
India Daily
share--v1

मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपा गया, नूंह कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Monu Manesar: नासिर-जुनैद मर्डर केस के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हरियाणा पुलिस अब मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपा गया, नूंह कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली:  जुनैद नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है.बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की हत्या करने के आरोप में फरवरी में केस दर्ज किया गया था.

सामने आया सीसीटीवी फुटेज

मोनू मानेसर को हिरासत में लिए जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के पुलिस कर्मियों ने सादा कपड़े पहने मोनू को हिरासत में लिया है.

कौन है मोनू मानेसर
मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव बजरंग दल का सदस्य है और  खुद को गौ रक्षक बताता है. वह गुरुग्राम के निकट मानेसर का रहने वाला है. राजस्थान के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की हत्या मामले में मोनू मुख्य आरोपियों में से एक है.

नासिर और जुनैद दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले थे. गौ रक्षकों द्वारा कथित तौर पर 15 फरवरी को उनका अपहरण कर लिया गया था. अगले दिन हरियाणा के भिवानी के लोहारू  में मिली एक जली हुई बोलैरो कार से उनके जले हुए शव बरामद हुए थे.

इस मामले में राजस्थान पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें मोनू मानेसर को आरोपी बताया था.

जमानती धाराओं में हुई मानेसर की गिरफ्तारी

सूत्रों ने बताया कि मानेसर को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने  सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. उसे शाम तक जमानत मिल सकती है. इसके बाद दोहरे हत्याकांड में उसे राजस्थान पुलिस को सौंपा जा सकता है. मानेसर पर जुलाई में नूंह में हुई हिंसा का भी आरोप है. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: महज 4 सेकेंड में मोबाइल छीनकर फरार हुआ चोर, वायरल वीडियो देख लोग बोले- ये तो उसैन बोल्ट है