मनसे नेता के दारुबाज बेटे पर पुलिस का शिकंजा, शर्टलेस होकर महिला से गाली-गलौज का वीडियो हुआ था वारयल
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को मुंबई पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई.

Rahil Shaikh Video: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को मुंबई पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई, जिसमें राहिल को अंधेरी पश्चिम में एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए दिखाया गया है. यह घटना सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गई है और मनसे की छवि पर सवाल उठा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना तब शुरू हुई जब अंधेरी पश्चिम में राहिल शेख की कार का एक महिला की कार से मामूली टक्कर हो गई. वायरल वीडियो में राहिल को शर्टलेस अवस्था में महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए देखा गया. पीड़ित महिला की पहचान राजश्री मोरे के रूप में हुई है. वीडियो में राहिल कथित तौर पर अपने पिता के राजनीतिक प्रभाव का हवाला देते हुए महिला को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ उकसाईं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.



