शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 65 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बांद्रा पूर्व सीट से वरुण देसाई को टिकट दिया गया है. वह यहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर जीशान सिद्दीकी अब प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल जिशान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं.'
जीशान सिद्दीकी ने आगे लिखा, सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं. रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं.'
सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं।
— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 23, 2024
“रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे,
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं।”
अब फैसला जनता लेगी!!!!
वहीं एक ओर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अब तक 38 उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन उन्होंने बांद्रा पूर्व सीट पर अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस सीट से जिशान सिद्दीकी विधायक हैं. जिशान ने बांद्रा पूर्व सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है. चुनावी कैंपेन के दौरान जिशान के पिता सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. ऐसे में अब जीशान का नाम एनसीपी की लिस्ट में न आने से बांद्रा पूर्व सीट को लेकर पेच फंसा नजर आ रहा है.
बता दें कि इस सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों ही पार्टियां दावा कर रही है. शिवसेना की ओर से कहा गया है कि ये सीट उनकी परंपरागत सीट रही है. वहीं बीजेपी इस सीट पर त्रिपुति सावंत को लड़वाना चाहती है. माना जा रहा है कि इसी वजह से अजित पवार ने इस सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.ऐसे में बांद्रा पूर्व सीट का पेच कब सुलझता है. यह देखने वाली बात होगी.