Lok Sabha Debate: लोकसभा में आज होगा ऑपरेशन सिंदूर पर ‘मेगा शो’, पीएम मोदी और अमित शाह रखेंगे पक्ष
लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे. इस मुद्दे पर दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा को संबोधित करेंगे, वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे. सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
Lok Sabha Debate: संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा राजनीतिक संग्राम देखने को मिलेगा. इस मुद्दे पर दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा को संबोधित करेंगे, वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे. सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
मीडिया रपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषणों की सराहना की. पीएम ने कहा कि राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सुरक्षा तंत्र की सफलता और सशस्त्र बलों के साहस का शानदार चित्रण किया. वहीं, डॉ. जयशंकर ने बताया कि दुनिया कैसे भारत के आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण को सुन रही है.
पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत की "रेड लाइन" पार होने पर हमने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का सदस्य है, हम नहीं, फिर भी हमने वैश्विक समुदाय को उसके चरित्र से अवगत कराया. ऑपरेशन सिंदूर का विरोध केवल तीन देशों ने किया, जबकि 193 में से अधिकांश देश भारत के समर्थन में थे.
विपक्ष पर सत्तापक्ष का वार
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की तरफदारी कर रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कभी 'हिंदू आतंकवाद' की बात करती है, तो कभी पाकिस्तानी सेना का बचाव करती नजर आती है. उन्होंने कांग्रेस की तुलना "इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस" से की.
ओवैसी ने सरकार को घेरा
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान से बदला लेने की बात करती है, लेकिन उसी देश के साथ क्रिकेट मैच भी खेलती है. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से कह सकती है कि अब आप मैच देख सकते हैं, हमने बदला ले लिया.
आज की बहस अहम
मंगलवार को लोकसभा में एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी रहेगी. कुल 16 घंटे बहस का समय तय किया गया है. आज अमित शाह तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखेंगे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी पूरे घटनाक्रम और सरकार की रणनीति का समापन भाषण में विवरण देंगे.
और पढ़ें
- Himachal Pradesh Landslide: कब थमेगा मानसून का कहर? हिमाचल में बारिश बनी आफत, भूस्खलन, बाढ़ और तबाही जैसे हालात
- Parliament Monsoon Session: आज राज्यसभा में होगी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल
- Aaj Ka Mausam: देशभर में बरसात की मार! इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी