मनमोहन सिंह से लेकर BJP के केंद्रीय मंत्रियों तक... 2024 में रिटायर हो रहे हैं 68 राज्यसभा सदस्य, देखें पूरी लिस्ट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह समेत 57 नेता अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

Naresh Chaudhary
LIVETV

68 Rajya Sabha Members Retiring in 2024: नौ केंद्रीय मंत्रियों समेत 68 राज्यसभा सदस्य इस साल अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के सामने केंद्रीय मंत्रियों के विकल्प के रूप में दूसरे चेहरों की खोज एक बड़ा मुद्दा बन गई है. वहीं संसद के ऊपरी सदन में छह साल के कार्यकाल पर नजर रखने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं में एक तरह की होड़ भी शुरू हो गई है.

68 रिक्तियों में से दिल्ली में तीन सीटों के लिए चुनाव पहले ही हो चुके हैं, जहां आप नेता संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता 27 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. सिक्किम में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव हो गया है. जहां एसडीएफ सदस्य हिशे लाचुंगपा 23 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे.

57 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में हो रहा पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह समेत 57 नेता अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सीटें खाली होंगी, इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार (छह-छह), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (पांच-पांच), कर्नाटक और गुजरात (चार-चार), ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश (तीन-तीन), झारखंड और राजस्थान (दो-दो), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ (एक-एक) हैं. वहीं चार मनोनीत सदस्य जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

हिमाचल और तेलंगाना में भाजपा के लिए अब होगी चुनौती

जानकारों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने गृह राज्य से बाहर सीट तलाशनी होगी, क्योंकि वहां कांग्रेस सत्ता में है. कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना से भी अपने उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजने की उम्मीद कर सकती है. ये वही राज्य है जहां कांग्रेस पिछले साल (2023) सत्ता में आई है. कर्नाटक में चार और तेलंगाना में तीन राज्यसभा सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

रिटायर होने वाले सदस्यों में मनमोहन सिंह और भूपेन्द्र यादव (राजस्थान), अश्विनी वैष्णव, बीजद सदस्य प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), मनसुख मंडाविया और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला, गुजरात से अमी याग्निक और कांग्रेस सदस्य नारणभाई राठवा शामिल हैं.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से रिटायर हो रहे हैं. उधर, महाराष्ट्र में राकांपा और शिवसेना में विभाजन के कारण राज्य में राजनीतिक पुनर्गठन के बाद राज्यसभा चुनावों पर उत्सुकता से नजर रखी जाएगी.

धर्मेंद्र प्रधान समेत राजीव चंद्रशेखर भी हो रहे हैं रिटायर

मध्य प्रदेश से धर्मेंद्र प्रधान, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा सदस्य अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त होंगे. कर्नाटक में सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में भाजपा के राजीव चन्द्रशेखर, कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जीसी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन हैं.

बीआरएस के जोगिनीपल्ली, संतोष कुमार, रविचंद्र वद्दीराजू और बी लिंगैया यादव तेलंगाना से सेवानिवृत्त सदस्य हैं. वहीं कांग्रेस तेलंगाना से अपने कम से कम दो उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की उम्मीद कर रही है. पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक, शांतनु सेन और कांग्रेस सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी संसद के उच्च सदन से रिटायर हो रहे हैं.

राजद के मनोज कुमार झा और यूपी से जया बच्चन भी होंगे सेवानिवृत्त

बिहार में राजद सदस्य मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, जदयू सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े, बशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा सदस्य सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव, उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन सेवानिवृत्त हो रही हैं.

आंध्र प्रदेश से टीडीपी सदस्य कनकमेदला रवींद्र कुमार, भाजपा सदस्य सीएम रमेश और वाईएसआरसीपी सदस्य प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. भाजपा सदस्य सरोज पांडे और डीपी वत्स क्रमशः छत्तीसगढ़ और हरियाणा से रिटायर हो रहे हैं.

झारखंड में भाजपा सदस्य समीर ओरांव और कांग्रेस सदस्य धीरज प्रसाद साहू मई में संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं केरल में सीपीआई (एम) सदस्य एलामाराम करीम, सीपीआई सदस्य बिनॉय विश्वम और केसी (एम) सदस्य जोस के मणि जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. जुलाई में रिटायर होने वाले मनोनीत सदस्यों में भाजपा के महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा शामिल हैं.