केजरीवाल से पहले भी कई सीएम हुए गिरफ्तार, जानें फिर कैसे चली सरकार


केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार

    दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

सीएम ने 3 समन को नजरअंदाज किया

    ईडी ने सीएम केजरीवाल को तीन बार समन जारी किया है और सीएम ने तीनों समन को नजरअंदाज कर दिया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी

    ईडी के तीन समन को नजरअंदाज करने के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है.

कैसे चलेगी सरकार

    सवाल है कि सीएम की गिरफ्तारी के बाद सरकार कैसे चलेगी. हालांकि, AAP की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि सीएम की गिरफ्तारी के बाद जेल से सरकार चलेगी

कई सीएम हुए हैं अरेस्ट

    इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हो. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री गिरफ्तारी की जद में आ चुके हैं.

भरोसेमंद को कुर्सी

    इनमें से कुछ सीएम ने अपनी गिरफ्तारी को देखते हुए किसी भरोसेमंद को अपनी कुर्सी पर बैठाया था.

लालू प्रसाद यादव

    चारा घोटाला में शिकंजा कसते देख लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को कुर्सी सौंपी दी थी.

जयललिता

    तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता को जाने से पहले पनीरसेल्वम को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था.

बीएस येदियुरप्पा

    कर्नाटक के सीएम रहे बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के मामले में शिकंजा कसे जाने के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था.

More Stories