'पहले 11 किलो मिलता था अब सिर्फ 5 किलो चावल मिल रहा है', जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले घाटी के लोगों को 11 किलो चावल मिलता था. अब सिर्फ 5 किलो ही मिल रहा है.

@INCIndia
India Daily Live

Jammu Kashmir Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जम्मू-कश्मीर में 11 किलो चावल मिलता था लेकिन अभ सिर्फ 5 किलो ही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लाई थी. यही बीजेपी और कांग्रेस में फर्क है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब हमें बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी संपूर्ण सरकार नही है. अब मोदी सरकार की टांग टूट चुकी है. इसके बावजूद उनके भक्त कहते हैं कि सरकार मजबूत है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने कहा कि मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाए सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं. सत्यपाल मलिक को बीजेपी ने ही गर्वनर बनाया था. ये लोग चोरी तो करते ही हैं साथ ही साथ सीनाजोरी भी कर रहे हैं. 

गठबंधन से बौखला गई बीजेपी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस का गठबंधन देखर बीजेपी बौखला गई है. उसे बार-बार प्रत्याशियों की लिस्ट बदलनी पड़ रही है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी वाले इंडिया गठबंधन से कितना डर हुए हैं. घाटी में आज भी हमले हो रहे हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री झूठ बोलते हुए शर्माते नहीं.