menu-icon
India Daily

'भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए वोटों की चोरी', कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र CEO ने राहुल गांधी से मांगा शपथ पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र औऱ कर्नाटक चुनावों में वोट चोरी होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी के आरोंपों पर अब चुनाव आयोग (EC) की प्रतिक्रिया सामने आई है.  चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपने आरोपों को लेकर शपथ पत्र की मांग की है. 

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र औऱ कर्नाटक चुनावों में वोट चोरी होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी के आरोंपों पर अब चुनाव आयोग (EC) की प्रतिक्रिया सामने आई है.  चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपने आरोपों को लेकर शपथ पत्र की मांग की है. 

राहुल गांधी के आरोप भ्रामक

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी का आरोपों को भ्रामक बताते हुए महाराष्ट्र के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर शपथ पत्र की मांग की है. इससे पहले कर्नाटक के सीईओ ने राहुल गांधी से शपथ पत्र देने की मांग की थी. उत्तर प्रदेश सीईओ ने बताया कि राहुल गांधी ने जिस आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह का नाम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया था और कहा था कि वे यूपी और बैंगलोर दोनों जगह मतदाता हैं. इस पर आयोग ने कहा कि दोनों के एपिक नंबर की जांच हुई है, दोनों का नाम सिर्फ बैंगलोर की महादेवपुरा विधानसभा में ही रजिस्टर्ड है, और उत्तर प्रदेश में उनका नाम नहीं है.

बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वोटर  लिस्ट में हेरफेर

गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा सामने रखते हुए आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट में हेरफेर करते वोट चोरी का यह मॉडल कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू किया गया है ताकि बीजेपी को फायदा मिल सके. राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा की वोटर लिस्ट के आंकड़ों को दिखाते हुए इसमें धांधली का दावा किया था. 

सबूत जुटाने में लगे 6 महीने

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें धांधली के सबूत जुटाने में 6 महीने का समय  लगा. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट्स को मशीन रीडेबल डेटा इसलिए नहीं दे रहा है ताकि ये सब पकड़ा ना जा सके.