menu-icon
India Daily

महाभारत की 'द्रौपदी' को मिली बेल, इस वजह से गिरफ्तार हुई थी BJP नेता Roopa Ganguly

पॉपुलर एक्ट्रेस से राजनेता बनी रूपा गांगुली को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस को रामानंद सागर की डायरेटेड कल्ट टेलीविजन सीरीज महाभारत में 'द्रौपदी' के किरदार के लिए जाना जाता है. बीते दिन एक्ट्रेस को कोलकाता पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद वह विवादों में घिर गई हैं. हालांकि अब उन्हें बेल मिल चुकी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Roopa Ganguly
Courtesy: Social Media

Roopa Ganguly: पॉपुलर एक्ट्रेस से राजनेता बनी रूपा गांगुली को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. रूपा गांगुली को रामानंद सागर की डायरेटेड कल्ट टेलीविजन सीरीज महाभारत में 'द्रौपदी' के किरदार के लिए जाना जाता है. हालांकि, साफ-सुथरी छवि वाली एक्ट्रेस को कोलकाता पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद वह विवादों में घिर गई हैं. हालांकि अब उन्हें बेल मिल चुकी है.

कोलकाता पुलिस ने रूपा गांगुली को किया गिरफ्तार

घटना के बारे में बात करते हुए, रूपा गांगुली एक स्कूली बच्चे की मौत के बाद बांसड्रोनी पुलिस स्टेशन के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर बैठी थीं. बता दें की कोलकाता के बांसड्रोनी में एक खुदाई करने वाली मशीन ने 14 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. कहानी का अपना पक्ष साझा करते हुए, रूपा ने खुलासा किया कि वह किसी के काम में बाधा नहीं डाल रही थी. वह बस चाहती थी कि लड़के के हत्यारे पकड़े जाएं.

दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस का कहना है की रूपा गांगुली को धरने पर बैठने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने खुलासा किया कि रूपा गांगुली ने दावा किया कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को बिना किसी शर्त के रिहा कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना विरोध बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने बार-बार अनुरोध करने पर भी नहीं सुना. इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

रूपा गांगुली के बारे में

रूपा गांगुली ने 1980 के दशक में अपने अभिनय के बाद बेशूमार पॉपुलैरिटी हासिल की, जब उन्हें धारावाहिक महाभारत में 'द्रौपदी' के रोल में लिया गया था. कौरवों का अन्याय सहने वाली प्रसिद्ध रानी का उनका चित्रण छोटे पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया गया था. यह उनका 'चीर-हरण' वाला सीन था जो आज भी उनके फैंस के दिलों में बसा हुआ है. रूपा ने अपने प्रदर्शन के लिए स्मिता पाटिल का मेमोरियल पुरस्कार भी जीता.