menu-icon
India Daily

धार और हरदा में रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और तीन घायल

मध्यप्रदेश के धार और हरदा जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्घटनाएं शनिवार देर रात हुईं.

babli
Edited By: Babli Rautela
धार और हरदा में रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और तीन घायल
Courtesy: Social Media

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के धार और हरदा जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्घटनाएं शनिवार देर रात हुईं. धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि धार में धरमपुरी-मनावर रोड पर कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अली (पांच), फलक (12) और वसीम (24) के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हरदा जिले में टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदा-इंदौर रोड पर आमकटरा गांव में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान माखन और इमरत के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)