सावन में शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, गिरी मंदिर की दीवार, 9 की मौत, कई बच्चों के दबे होने की आशंका
भगवान शिव का पार्थिव शिवलिंग बना रहे 9 बच्चे मंदिर की दीवार की चपेट में आने की वजह से असमय काल के गाल में समा गए हैं. सागर के जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने रविवार को कहा कि दीवार गिरने से कुछ बच्चे मलबे में दब गए हैं जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल से अब पूरा मलबा हटा दिया गया है.
मध्य प्रदेश के सागर में बड़ा हादसा हुआ है. शहपुर में एक मंदिर की दीवार गिरने की वजह से 9 बच्चों की मौत हो गई, वहीं कई बच्चों के दबे होने की आशंका है. मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच की है. मंदिर परिसर के पास में एक दीवार थी, कुछ बच्चे पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे, तभी दीवार गिरी और वे उसमें दब गए.
सनौधा पुलिस हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दीवार, बच्चों के ऊपर ही गिर गई, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं और बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दीवार 50 साल पुरानी थी और जर्जर थी. बारिश की वजह से यह और कमजोर हो गई थी.
रविवार सुबह 8.30 पर यह हादसा हुआ है. लगातार बारिश की वजह से दीवार की नींव बेहद कमजोर हो गई थी, जरा सी हवा चली और दीवार भरभराकर गिर पड़ी. जिला कलेक्टर दीपक कुमार ने ANI के साथ हुई बातचीत में दावा किया, 'यह घटना 8.30 पर हुई है. बच्चों पर दीवार गिर गई, जिसमें 9 बच्चों ने जान गंवा दी, वहीं 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.'
कहां और कैसे हुआ हादसा?
एक अधिकारी ने कहा है कि यह घटना रेहली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव में हुई है. मंदिर के बाहर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. हरदयाल मंदिर की दीवारें 50 साल से ज्यादा पुरानी हैं. मंदिर में सावन महोत्सव के दौरान मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिरी और हादसा हो गया.
मलबे से बाहर निकाले गए बच्चे
घटना होने के तत्काल बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. फंसे बच्चों को बाहर निकालने के लिए मलबे को हटाया गया. कुछ जगहों पर बुलडोजर से भी ईंटे हटाई गई हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश के रीवा में भी एक इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक खाली इमारत की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित बच्चों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी. रीवा में हुए हादसे के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. दोनों इस इमारत के मालिक थे.