मध्य प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आई! शिवराज सिंह की क्या होगी भूमिका

Madhya Pradesh Politics: बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. इसी बीच नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Purushottam Kumar

Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत और तमाम बैठकों के बाद बीजेपी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के नाम का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री के लिए राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के नाम का ऐलान किया है.

नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शपथ समारोह परसों 13 दिसंबर को होगा.

13 दिसंबर को शपथ ग्रहण संभव

मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मोहन यादव द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कहा है कि प्रदेश में 13 दिसंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है. 13 दिसंबर को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री के तौर पर राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा के साथ साथ मंत्री के रूप में कुछ नेता भी शपथ ले सकते हैं और फिर उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

शिवराज सिंह की क्या होगी भूमिका?

सीएम, डिप्टी सीएम के ऐलान के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि इस सरकार में शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल की भूमिका क्या होगी. सूत्रों की मानें तो फिलहाल बीजेपी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव 2024 है और इस बार के चुनाव में बीजेपी की यह कोशिश है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करे. आपको बताते चलें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 28 सीट पर जीत दर्ज की थी.