थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर गिराई गई भगवान विष्णु की मूर्ति, सामने आये वीडियो पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हिंदू और बौद्ध देवी-देवता पूरे क्षेत्र में गहरी श्रद्धा के प्रतीक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक प्रतीकों का अपमान किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है.

@ocjain4
Sagar Bhardwaj

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच विवादित सीमा क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने क्षेत्रीय तनाव को और गहरा कर दिया है. इस वीडियो में भगवान विष्णु की एक मूर्ति को गिराते हुए दिखाया गया, जिसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया. विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य साझा सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाते हैं. यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर हालात पहले से ही संवेदनशील बने हुए हैं.

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हिंदू और बौद्ध देवी-देवता पूरे क्षेत्र में गहरी श्रद्धा के प्रतीक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक प्रतीकों का अपमान किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है. भारत ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुनिया भर के श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती हैं.

संवाद की अपील

भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने और टकराव से बचने की अपील की है. मंत्रालय ने जोर दिया कि सीमा विवादों के बावजूद धार्मिक स्थलों और प्रतीकों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. साथ ही, बातचीत और कूटनीति के जरिए शांति बहाल करने की जरूरत पर बल दिया गया.

2014 में स्थापित की गई थी यह मूर्ति

भगवान विष्णु की यह मूर्ति वर्ष 2014 में स्थापित की गई थी. इसके गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और लोगों में गुस्सा देखा गया. रिपोर्ट्स अनुसार, वीडियो में किसी तरह की तकनीकी छेड़छाड़ के संकेत नहीं मिले हैं. थाई अधिकारियों की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कंबोडिया का दावा

कंबोडिया ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है. वहां के एक प्रांतीय प्रवक्ता ने दावा किया कि मूर्ति कंबोडियाई क्षेत्र में स्थित थी. उनका कहना है कि यह घटना उनके इलाके में हुई, जिससे विवाद और जटिल हो गया है.

सीमा पर बढ़ता तनाव

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जुलाई में हुई झड़पों के बाद हालात बिगड़े थे. उस समय युद्धविराम की सहमति बनी थी, लेकिन हाल के दिनों में फिर से झड़पें शुरू हो गईं. मूर्ति गिराए जाने की घटना ने क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ने की आशंका को जन्म दिया है.