लद्दाख के DBO में हादसे का शिकार हुआ टैंक, एक JCO समेत 5 जवान शहीद

DBO Tank Accident: लद्दाख में सेना का एक टैंक हादसे का शिकार हो गया है. बताया गया है कि इसमें कुल पांच जवान सवार थे. इन पांचों जवानों की मौत हो गई है. पांचों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नदी में चल रही एक्सरसाइज के दौरान अचानक जल स्तर बढ़ने के चलते यह टैंक पानी में बह गया था और इन जवानों को बचाया नहीं जा सका.

Social Media
India Daily Live

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में एक हादसे की खबर सामने आ रही है. सेना की ओर से बताया गया है एक टैंक हादसे का शिकार हुआ है. इस टैंक में सवार सभी पांच जवानों की मौत हो गई है. सेना की ओर से बताया गया है कि सभी पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया गया है कि जब यह टैंक हादसे का शिकार हुआ तो इसमें एक जेसीओ और चार सैनिक सवार थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, लद्दाख में अचानक पानी का स्तर बढ़ने के बाद नदी पार करने का अभ्यास किया जा रहा रहा था. यह अभ्यास टैंक के जरिए दौलत बेग ओल्डी इलाके में किया जा रहा था. सेना की ओर से बताया गया है कि टैंक में एक जेसीओ और चार जवान सवार थे. यह हादसा शुक्रवार शाम को नदी पार करते समय हुआ.

क्या है दौलत बेग ओल्डी?

बताते चलें कि दौलत बेग ओल्डी लद्दाख में स्थित एक इलाका है. लंबे समय से भारत की यहां मौजूदगी है और यहां पर भारत की हवाई पट्टी भी मौजूद है. यह भारत की सबसे ऊंचाई पर स्थित हवाई पट्टी है. इसे सामरिक दृष्टि से बहुत अहम माना जाता है क्योंकि इसी के जरिए भारत सीधे लद्दाख और चीन की सीमा तक पहुंच सकता है. भारत लंबे समय से दौलत बेग ओल्डी के इलाके को श्योक घाटी के जरिए दारबुक से जोड़ने वाली एक सड़क बना रहा है जिसे DSDBO कहा जाता है. यह सड़क हमेशा से चीन की आंखों में चुभती रही है. दरअसल, यह सड़क LAC के ठीक समानांतर चलती है.

इस इलाके में श्योक और नुब्रा नदियां बहती हैं और कुछ दूर पर ही मशहूर पैंगोंग झील भी है. भारत के लिए यह इलाका इसलिए बेहद अहम है क्योेंकि इस इलाके में सैन्य उपस्थिति के लिए भारत DBO हवाई पट्टी का ही इस्तेमाल कर रहा है. यह भारतीय एयरफोर्स का एक अडवांस लैंडिंग ग्राउंड भी है.