menu-icon
India Daily

केरल में IRS अफसर, बहन और मां की रहस्मयी मौत, सरकारी क्वार्टर में मिली सड़ती हुई लाश

केरल के कोच्चि शहर से एक दुखद खबर आई है, जहां कस्टम्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर, उनकी बहन और मां की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, कस्टम्स अधिकारी 42 वर्षीय थे और उनकी बहन 35 और मां 80 वर्ष की थीं। वे सरकारी क्वार्टर में मृत पाए गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kerala News
Courtesy: Pinterest

Kerala News: केरल के कोच्चि शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां कस्टम्स विभाग के एक असिस्टेंट कमिश्नर उनकी छोटी बहन और उनकी मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की पुष्टि की है. अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य अपने सरकारी क्वार्टर में मृत पाए गए.

मृतक कस्टम्स अधिकारी की उम्र 42 वर्ष थी और वह झारखंड के रांची के मूल निवासी थे. वह कोचि में जीएसटी विंग में कार्यरत थे. उनकी बहन झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) की अधिकारी थीं और उन्होंने PSC परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था. उनकी बहन की उम्र 35 वर्ष थी, जबकि उनकी मां 80 साल की थीं.

मृतकों का पता कैसे चला?

पुलिस के अनुसार, स्थानीय त्रिकक्करा पुलिस ने इस मामले में मौत का केस दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह मौतें आत्महत्या का परिणाम हो सकती हैं. पुलिस ने शवों को एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट्स शनिवार तक आने की उम्मीद है.

पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर जानकारी देते हुए कहा, 'कस्टम्स अधिकारी और उनकी बहन दो कमरे में मृत पाए गए, जबकि उनकी मां बिस्तर पर मृत पाई गईं. मां के शव को एक सैंडल रंग की चादर से ढंका गया था और उनके पास फूलों से सजा हुआ एक फ्रेम किया हुआ फोटो रखा था.'

मृत्यु से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

पुलिस ने यह भी बताया कि मौतों के मामले में अभी रहस्य बना हुआ है. शवों के सड़ने का संकेत देते हुए कहा गया कि मृतक कम से कम चार से पांच दिन पहले मृत हो चुके थे. अधिकारियों ने घर से एक पत्र भी बरामद किया है, जिसमें केरल पुलिस से घर के सारे दस्तावेजों को मृतक की बहन को सौंपने का अनुरोध किया गया था, जो यूएई में रहती हैं.

इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि कस्टम्स अधिकारी एक शांत व्यक्ति थे और अपने पड़ोसियों से कम ही मिलते थे. इसलिए, जब वह कुछ दिनों तक बाहर नहीं आए, तो किसी ने भी उनका हाल-चाल नहीं लिया. वह कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर गए थे, लेकिन जब वह अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, तो उनके सहकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया.

क्या यह मौतें आत्महत्या थीं?

हालांकि पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या की संभावना जताई है, लेकिन अब तक की जांच से यह भी पता चला है कि मृतक की बहन एक विवादास्पद PSC परीक्षा मामले में शामिल थीं. इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी और मृतक अधिकारी का नाम भी आरोपियों में था. पुलिस ने घर से हिंदी में लिखी कुछ डायरी की एंट्रीज भी बरामद की हैं, जो घटना से संबंधित हो सकती हैं.

झारखंड PSC परीक्षा घोटाला

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित पहली और दूसरी बैच की JAS परीक्षा को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें दो दर्जन से अधिक अधिकारियों का नाम शामिल है, जिनमें मृतक अधिकारी भी शामिल हैं.

रांची में मृतक की JAS अधिकारी बहन के एक सहयोगी ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, 'हमने रात में यह खबर हमारे बैच के व्हाट्सएप ग्रुप पर देखी, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ जिससे यह घटना घटी. वह एक ऐसे अधिकारी थीं जो अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बारे में बहुत कम बात करती थीं.'