Budget 2026

स्काई डाइनिंग में बड़ा हादसा, हवा में लटके रहे बच्चों समेत 5 लोग, वीडियो में देखें कैसे जान के पड़े लाले

केरल के इडुक्की में स्काई डाइनिंग प्लेटफॉर्म तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक हवा में फंसा रहा. चार टूरिस्ट और स्टाफ को फायर एवं रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचाया. घटना ने सुरक्षा की अहमियत उजागर की.

X
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: केरल के इडुक्की जिले के अनाचल क्षेत्र में शुक्रवार को स्काई डाइनिंग के दौरान एक डरावनी घटना सामने आई. प्राइवेट डाइनिंग प्लेटफॉर्म में तकनीकी खराबी के कारण क्रेन अचानक रुक गई और करीब डेढ़ घंटे तक टूरिस्ट और स्टाफ हवा में लटके रहे. इस घटना से टूरिस्ट और स्टाफ की सांसें अटकी रही.

150 फीट की ऊंचाई पर फंसे लोग

घटना के समय प्लेटफॉर्म जमीन से लगभग 150 फीट ऊपर था. इसमें चार टूरिस्ट शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे. इस स्थिति ने वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. टूरिस्ट और स्टाफ प्लेटफॉर्म पर फंसकर अपने और दूसरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे.

फायर और रेस्क्यू टीम ने किया बचाव

घटना की सूचना मिलते ही शाम करीब 4 बजे फायर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सावधानीपूर्वक बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले दो बच्चों और उनकी मां को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद पिता और रेस्टोरेंट की महिला स्टाफ को बचाया गया. इस तरह इस मामले में सभी की जान सकुशल बचा ली गयी.

डेढ़ घंटे का डरावना अनुभव

टूरिस्ट और स्टाफ लगभग डेढ़ घंटे तक हवा में लटके रहे. प्लेटफॉर्म अचानक रुक जाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय अधिकारियों और रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित नीचे उतारा.

तकनीकी जांच और भविष्य के लिए सतर्कता

घटना के बाद डाइनिंग प्लेटफॉर्म और क्रेन की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है. ऑपरेटरों और प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. 

पर्यटकों के लिए प्रशासन ने जारी की चेतावनी 

स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय स्टाफ को उच्च ऊंचाई वाले डाइनिंग सेटअप में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी और सुरक्षा उपायों की अनदेखी से गंभीर हादसे हो सकते हैं.

इस घटना से स्पष्ट हो गया कि स्काई डाइनिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में सुरक्षा प्राथमिकता में रहनी चाहिए. सभी टूरिस्ट और स्टाफ सुरक्षित बचाए जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.