New Year 2026

केरल के कैथोलिक पादरी पर लगा नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, कनाडा में हुई गिरफ्तारी

कनाडा में केरल मूल के कैथोलिक पादरी फादर जेम्स चेरिकल को नाबालिग से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपों के बाद चर्च प्रशासन ने उन्हें पादरी दायित्वों से हटा दिया है और पुलिस जांच जारी है.

@OzBang23 X account
Km Jaya

नई दिल्ली: कनाडा में केरल मूल के एक कैथोलिक पादरी की गिरफ्तारी से चर्च और भारतीय समुदाय में हलचल मच गई है. यौन उत्पीड़न से जुड़े गंभीर आरोपों में पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया है. आरोप है कि नाबालिग से जुड़े मामले में पादरी की भूमिका सामने आई है, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की.

गिरफ्तार पादरी की पहचान फादर जेम्स चेरिकल के रूप में हुई है. वह कनाडा के टोरंटो आर्कडायोसीज से जुड़े हुए हैं और वर्ष 2024 से ब्रैम्पटन स्थित सेंट जेरोम कैथोलिक चर्च में पादरी के रूप में सेवाएं दे रहे थे. पीएल रीजनल पुलिस ने 18 दिसंबर को उन पर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया.

कनाडा के कानून के अनुसार क्या लगा आरोप?

कनाडा के कानून के अनुसार यौन हस्तक्षेप का मतलब 16 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के किसी भी हिस्से को यौन उद्देश्य से छूना माना जाता है. पुलिस ने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़ित की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

फादर जेम्स चेरीकल वर्ष 1997 से टोरंटो आर्कडायोसीज के अंतर्गत अलग अलग चर्चों से जुड़े रहे हैं. लंबे समय से धार्मिक सेवाओं में सक्रिय रहने के कारण उनकी गिरफ्तारी को चर्च के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

क्या लिया गया एक्शन?

आरोप सामने आने के बाद टोरंटो आर्कडायोसीज ने उन्हें तुरंत सभी पादरी दायित्वों से हटा दिया है. आर्कडायोसीज ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह के आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया जाता है और मानक प्रक्रियाओं के तहत तत्काल कार्रवाई की जाती है.

चर्च प्रशासन की ओर से इसपर क्या कहा गया?

हालांकि चर्च प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कनाडा के कानून के तहत फादर जेम्स चेरीकल को दोषी साबित होने तक निर्दोष माना जाएगा. उन्हें न्यायिक प्रक्रिया और निष्पक्ष सुनवाई का पूरा अधिकार है.

इस मामले ने एक बार फिर धार्मिक संस्थानों में जवाबदेही और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है. पुलिस जांच के नतीजों और अदालत की प्रक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और तथ्य सामने आने की संभावना है.