दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए केजरीवाल ने सैफ पर हमले का मुद्दा उठाया: मसूद

बुधवार की देर रात बॉलीवुड अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया .

x
Kamal Kumar Mishra

Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुद्दा उठाने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया.

बुधवार की देर रात बॉलीवुड अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया .

सुरक्षा को लेकर सवाल

इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं?’

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘‘यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के मुसलमानों के बारे में कोई चिंता नहीं की, वे मुंबई के मुसलमानों के बारे में चिंतित हैं.’’

उन्होंने कहा कि कम से कम उन्हें दिल्ली के बाहर के मुसलमानों की तो चिंता है.

मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

मसूद ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन सवाल यह उठता है कि ‘आप’ मुंबई की कानून-व्यवस्था के बारे में तो बोलेंगे, लेकिन दिल्ली के बारे में नहीं. आज आपने दिल्ली में (सैफ अली) खान का नाम लेकर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. लेकिन जब जहांगीरपुरी में हिंसा हुई, तो आपने एक शब्द भी नहीं बोला.’’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)