Lok Sabha Elections 2024 Ipl 2024

कलाबाजी के इतिहास में दर्ज होगी जयशंकर की यात्रा, कच्चाथीवू द्वीप विवाद पर चिदंबरम का एस जयशंकर पर हमला

Katchatheevu Island Row: कच्चाथीवू द्वीप विवाद पर हाल में ही पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी पर अब कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तीखा हमला बोला है. 

India Daily Live
LIVETV

Katchatheevu Island Row: कच्चाथीवू द्वीप विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जैसे को तैसा पुरानी बात है. ट्वीट के बदले ट्वीट नया हथियार है.

पी. चिदंबरम ने सवाल करते हुए कहा कि क्या विदेश मंत्री श्री जयशंकर कृपया दिनांक 27-1-2015 के आरटीआई का संदर्भ लेंगे. मेरा मानना है कि श्री जयशंकर 27-1-2015 को विदेश सचिव थे. उत्तर ने उन परिस्थितियों को उचित ठहराया जिनके तहत भारत ने स्वीकार किया कि एक छोटा द्वीप श्रीलंका का है.

कच्चातिवु द्वीप पर क्या बोले थे जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने साल 1974 में समुद्री सीमा समझौते के तहत श्रीलंका को दिए गए कच्चातिवु को छोटा द्वीप और छोटी चट्टान करार बताया था. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में श्रीलंका 6,184 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया है और 1,175 भारतीय मछुआरों की नौकाओं को जब्त किया है. उन्होंने कहा कि  पिछले 5 साल में कच्चाथीवू और मछुआरों का मुद्दा संसद में विभिन्न दलों ने बार-बार उठाया गया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने दावा किया कि हम जानते हैं कि यह किसने किया, हम नहीं जानते कि इसे किसने छिपाया। हमारा मानना है कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि यह स्थिति कैसे उत्पन्न हुई.