करूर भगदड़ मामले में थलापति विजय को झटका, CBI कल करेगी पूछताछ, रैली में 41 लोगों की गई थी जान
करूर भगदड़ मामले में CBI ने तमिलगा वेट्री कजगम के नेता विजय को एक बार फिर समन जारी किया है. उन्हें सोमवार को दिल्ली स्थित CBI कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. यह मामला सितंबर 2025 में हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम से जुड़ा है जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी.
करूर भगदड़ मामले में जांच तेज करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तमिलगा वेट्री कज़गम के नेता विजय को एक बार फिर समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने उन्हें सोमवार को नई दिल्ली स्थित CBI कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं. इस मामले को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
यह मामला 27 सितंबर 2025 का है जब करूर में TVK की ओर से एक राजनीतिक अभियान आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोग जुट गए थे. भीड़ बेकाबू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
घटना के बाद मचा था बवाल
करूर की इस त्रासदी ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया था. मृतकों के परिवारों में आक्रोश फैल गया था और राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. घटना के बाद प्रशासन और आयोजकों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे. इसी के चलते मामले की उच्च स्तरीय जांच का फैसला लिया गया.
करूर भगदड़ मामले की जांच भारत का सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो रही है. इस जांच की देखरेख सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली समिति कर रही है. समिति का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदारी किसकी थी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है.
CBI ने पहले भी की पूछताछ
हाल के हफ्तों में CBI ने जांच को और तेज किया है. एजेंसी ने TVK के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूछताछ की है. इनमें पार्टी महासचिव बुस्सी आनंद चुनाव प्रबंधन प्रभाग के महासचिव अधव अर्जुन संयुक्त महासचिव निर्मल कुमार और करूर जिला सचिव मथियाझगन शामिल हैं. इन सभी से दिल्ली में पूछताछ की जा चुकी है.
CBI ने इससे पहले भी विजय को 12 जनवरी को दिल्ली बुलाया था. वह समन का पालन करते हुए सुबह 11 बजे CBI कार्यालय पहुंचे थे. उस दिन उनसे लंबी पूछताछ की गई थी. सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारियों ने उनसे करूर कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े कई अहम सवाल पूछे थे.