menu-icon
India Daily

Karauli Road Accident: बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, 5 की मौत

Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बुधवार सुबह बस और कार के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Shilpa Shrivastava
Karauli Road Accident: बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, 5 की मौत

Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.

यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, "करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. सभी एक ही परिवार के हैं. पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वे कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं."

खबर अपडेट हो रही है...