Crime News: झारखंड में गुरुवार रात को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र में मनोहरपुर और गोइलकेरा के बीच एक रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया, जिसके बाद क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. चाईबासा के एसपी ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है.
उधर दूसर घटना में उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो बसों में आग लगा दी गई है. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि बसें जगदलपुर और बीजापुर के बीच चल रही हैं और स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे तिम्मापुर के पास एक बस को रोका गया था. यात्रियों को उतारने के बाद उसमें आग लगा दी गई, जबकि दूसरी घटना डुइगिडा गांव के पास हुई. बस यहां से रायपुर की ओर जा रही थी. दोनों क्षेत्र बासागुड़ा थाना क्षेत्र के हैं. वार्ष्णेय ने कहा कि मामले ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने बीजापुर-जगदलपुर राजमार्ग पर पेड़ गिराकर उसे बाधित कर दिया है. उग्रवादियों ने इलाके में पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें लोगों से झारखंड और बिहार में सुरक्षा बलों द्वारा उनके कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करने के लिए कहा गया है.