menu-icon
India Daily

Jeet Adani Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अडानी-दीवा शाह, शादी की पहली तस्वीरें आई सामने

7 फरवरी यानी आज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी होने जा रही है. जीत अडानी आज अहमदाबाद में दीवा जैमिन शाह से शादी करने जा रहे हैं. जीत और दीवा की सगाई 14 मार्च, 2023 को एक समारोह में हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jeet Adani Wedding
Courtesy: social media

Jeet Adani Wedding: 7 फरवरी यानी आज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी होने जा रही है. जीत अडानी आज अहमदाबाद में दीवा जैमिन शाह से शादी करने जा रहे हैं. जीत और दीवा की सगाई 14 मार्च, 2023 को एक समारोह में हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे. बता दें कि जीत अडानी और दीवा शाह का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी (बुधवार) से शुरू हो गया है. शादी आज अहमदाबाद में होगी.

आज शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अडानी-दीवा शाह

शादी का उत्सव दोपहर 2 बजे शुरू होगा और अहमदाबाद के अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. पिछले महीने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अडानी ने कहा, "मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका मजदूर वर्ग के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा के आशीर्वाद के लिए यहां हैं. शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह होगा."

विकलांग लोगों के लिए की पहल

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने जीत और दीवा दोनों के लिए शॉल बनाने के लिए एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (एफओडी) के साथ हाथ मिलाया है. यह विचार जीत अडानी के दिमाग की उपज था, जो विकलांग लोगों का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, एनजीओ कांच के बर्तन, प्लेट और अन्य सामान सहित हाथ से पेंट की गई शादी की आवश्यक वस्तुएं भी बना रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brut India (@brut.india)

इस जोड़े ने हर साल 500 विकलांग महिलाओं की शादी के लिए 10 लाख रुपये का योगदान देने का भी वादा किया. इस पहल को शुरू करने के लिए जीत ने बुधवार को 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं (विकलांग महिलाओं) और उनके पतियों से मुलाकात की.

जीत अडानी के बारे में सब कुछ

जीत अडानी उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं. वह अदानी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं. उन्होंने 2019 में अदानी ग्रुप में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया. वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करना था. जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। वह एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं. युवा बिजनेस लीडर अपनी मां प्रीति अदाणी से भी प्रेरित हैं, जिन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से अदाणी फाउंडेशन को बदलाव की ताकत में बदल दिया.

दीवा जैमिन शाह के बारे में सब कुछ

दीवा जैमिन शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक भी हैं. इस प्रसिद्ध हीरा निर्माता कंपनी का कारोबार मुंबई और सूरत में है.