खाई में जा गिरी CRPF की बस, 3 जवानों ने गंवाई जान और कई घायल
Udhampur Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए.
Udhampur Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह एक्सीडेंट कंडवा के पास हुआ. इस दौरान तीन सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई है और अन्य 15 घायल हो गए. उधमपुर के एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस संदीप भट ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, "उधमपुर: कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में एक सीआरपीएफ वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे."
---------------
और पढ़ें
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने 25 किताबों पर लगाया बैन, अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप
- ट्रंप के टैरिफ हमले पर कैसे लगेगी लगाम? भारत के पास हैं ये सात हुकुम के इक्के, 21 दिन वाला सबसे बड़ा!
- महाराष्ट्र में ऑल गुड? सरकार के एक पद के लिए तैनात हुए दो अफसर! पहले को सीएम फड़नवीस तो दूसरा को शिंदे ने दिया परमिशन