menu-icon
India Daily

खाई में जा गिरी CRPF की बस, 3 जवानों ने गंवाई जान और कई घायल

Udhampur Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए.

Shilpa Shrivastava
खाई में जा गिरी CRPF की बस, 3 जवानों ने गंवाई जान और कई घायल

Udhampur Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह एक्सीडेंट कंडवा के पास हुआ. इस दौरान तीन सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई है और अन्य 15 घायल हो गए. उधमपुर के एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस संदीप भट ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, "उधमपुर: कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में एक सीआरपीएफ वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे."

उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय से भी उनकी बात हुई है और वो इस स्थिति पर नजर बनाई हुई हैं. उन्होंने कहा, "बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं. लोगों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है." इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने से दुखी हूं- मनोज सिन्हा 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उधमपुर के पास बस एक्सीडेंट में सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने से वह बहुत दुखी हैं. वो राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. साथ ही सिन्हा ने उनके परिवार को भी सांत्वना दी है.

---------------