जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, संयुक्त अभियान में 2 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मच्छल सेक्टर में एलओसी पर ये संयुक्त अभियान चलाया गया था.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया था. 

इस संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में LOC पर आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों  ने दोनों आतंकवादियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार, हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं.
 

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: अनंतनाग में दो गैर कश्मीरी मजदूर पर फायरिंग से हड़कंप, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

मंगलवार को ढेर हुए थे 4 आतंकी
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को पुंछ के सिंधारा इलाके में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ अन्य बलों के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में ये कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु को दहलाने की साजिश, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद