मुंबई-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर घोषित की गई इमरजेंसी
Indigo flight bomb threat: मंगलवार सुबह मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 6E 762 में करीब 200 यात्री सवार थे.
Indigo flight bomb threat: मंगलवार सुबह मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 6E 762 में करीब 200 यात्री सवार थे. सुरक्षा एजेंसियों को मिली धमकी को भले ही नॉन-स्पेसिफिक माना गया हो, लेकिन स्थिति की गंभीरता देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
सुरक्षित लैंडिंग से मिली राहत
जानकारी के अनुसार, यह एयरबस A321 नियो विमान सुबह 7:53 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा. फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई. आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी
लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेटेड बे पर खड़ा कर जांच शुरू की गई. बम निरोधक दस्ता और CISF टीम ने विमान व सामान की बारीकी से तलाशी ली. अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि विमान सुरक्षित उतारा गया, लेकिन यात्रियों में घटना के दौरान भय और बेचैनी का माहौल रहा. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
और पढ़ें
- मुंबई-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर घोषित की गई इमरजेंसी
- PM Modi on Gaza Peace Plan: गाजा-इजरायल शांति प्लान का PM मोदी ने किया स्वागत, डोनाल्ड ट्रंप की योजना से शांति की उम्मीद
- P. Chidambaram on Mumbai Attacks: ' उस वक्त अमेरिका ने... ', 26/11 हमले पर पी चिदंबरम का कबूलनामा! BJP ने कहा आप लेट हो गए