महिला दिवस पर भारतीय रेलवे का तोहफा, वंदे भारत एक्सप्रेस में महिलाओं को मिली कमान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाएगा. इस विशेष दिन को मनाने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 'ऑल विमेन क्रू' द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया. पहली बार, सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को संपूर्ण महिला चालक दल द्वारा संचालित किया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट परीक्षक (टीसी) और ट्रेन होस्टेस सभी महिलाएं थीं.
'महिलाएं हर क्षेत्र में सक्षम' - रेलवे अधिकारी
आपको बता दें कि मध्य रेलवे की पैसेंजर ट्रेन मैनेजर श्वेता घोणे ने इस पहल को गर्व का क्षण बताते हुए कहा, ''अगर एक महिला बच्चे को जन्म देने जैसा कठिन काम कर सकती है, तो वह क्या नहीं कर सकती? समाज को यह समझना होगा कि जब एक महिला सक्षम होती है, तो वह पूरे परिवार को सशक्त बनाती है. अगर हर महिला सशक्त हो जाए, तो हमारा देश आगे बढ़ने से कैसे रुक सकता है?' मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'नारी शक्ति' को किया नमन
बताते चले कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं के योगदान को सराहा और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''हम #महिलादिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में दिखता है.''