इंडिगो फ्लाइट में उपजे संकट के लिए भारत सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. डीजीसीए ने चार सदस्यीय समिति बनाई है, जबकि नियमों में अस्थायी छूट देकर उड़ान संचालन सामान्य करने की कोशिश जारी है.

@BaygonTargaryen
Sagar Bhardwaj

चार दिनों में करीब एक हजार उड़ानें रद्द होने से देशभर में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस अभूतपूर्व संकट के बाद केंद्र सरकार ने इंडिगो के संचालन में आई गड़बड़ियों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि जांच यह पता लगाएगी कि इंडिगो में आखिर चूक कहां हुई और आगे ऐसी स्थिति न दोहराई जाए, इसके लिए जरूरी कदम सुझाएगी. डीजीसीए भी नेटवर्क स्थिर करने के तात्कालिक उपाय कर रहा है.

इंडिगो संकट पर सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया

सरकार ने स्थिति को गंभीर मानते हुए कहा कि हजारों यात्रियों को हुई परेशानी अस्वीकार्य है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच में जिम्मेदारी तय की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी. मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

DGCA की चार सदस्यीय जांच समिति

डीजीसीए ने संकट के कारणों की गहराई से जांच के लिए चार अधिकारियों की टीम गठित की है. इसमें संयुक्त महानिदेशक संजय के. ब्रह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन कपिल मंगलीक और निरीक्षक कैप्टन लोकेश रामपाल शामिल हैं.

हजार से अधिक उड़ानें रद्द, यात्रियों की मुश्किल बढ़ी

चार दिनों में लगभग एक हजार उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना इंडिगो के इतिहास की सबसे बड़ी परिचालन विफलताओं में से एक बताई जा रही है. डीजीसीए ने तुरंत नेटवर्क सामान्य करने के निर्देश जारी किए हैं.

FDTL नियमों में अस्थायी छूट

क्रू प्रबंधन में लचीलापन लाने के लिए डीजीसीए ने कई महत्वपूर्ण नियमों को अस्थायी रूप से वापस लिया है. इसमें नाइट ड्यूटी, रात तक बढ़ने वाली शिफ्टों और पायलटों की अनिवार्य साप्ताहिक छुट्टी से जुड़े प्रावधान शामिल हैं, ताकि शेड्यूल बेहतर ढंग से संभाला जा सके.

कुछ दिनों में सामान्य होने की उम्मीद

डीजीसीए ने कहा है कि उड़ान शेड्यूल आधी रात तक सामान्य होना शुरू हो जाएगा और आने वाले कुछ दिनों में पूरा संचालन स्थिर हो सकता है. मंत्रालय ने इंडिगो सहित सभी एयरलाइंस को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.