Operation Sindoor: भारत के हमलों से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, लाहौर से कराची थरथर कांप रहे लोग; ऑपरेशन सिंदूर ने उड़ाई नींद

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए, बढ़ती शत्रुता के बीच अपने सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर हमलों को विफल करने के लिए वायु रक्षा प्रणालियों और अन्य रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाया.

Social Media
Ritu Sharma

India Counter Attacks On Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम करने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर, रावलपिंडी और कराची जैसे प्रमुख पाक शहरों में स्थित सैन्य और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया. ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने कई ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमले किए हैं.

इसको लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''ऑपरेशन सिंदूर पूरी रफ्तार से जारी है, और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को कोई मौका नहीं दिया जाएगा.'' भारत की इस जवाबी कार्रवाई में उत्तरी अरब सागर में नौसेना की अग्रिम तैनाती और नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन भी शामिल है.

हमले और जवाबी हमले का सिलसिला जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने बीती रात करीब 1 बजे भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने इजराइली तकनीक वाले हारोप और हार्पी ड्रोन से जवाब दिया, जो दुश्मन के रडार सिस्टम पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर देते हैं. पाकिस्तानी हमलों में जैसलमेर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, उधमपुर, सांबा और अरनिया जैसे ठिकाने निशाने पर रहे. हालांकि, भारतीय सेना ने इन खतरों को "गतिज और गैर-गतिज (जैमिंग) तकनीकों" से नाकाम कर दिया.

लक्ष्य पर सटीक हमला

बता दें कि भारत की ओर से लाहौर में तैनात चीनी HQ-9 मिसाइल सिस्टम को तबाह किया गया. इसके अलावा रावलपिंडी, बहावलपुर, अटक, गुजरांवाला और कराची के आसपास के इलाकों में भी हमले किए गए. इससे पहले पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, उत्तरलाई, चंडीगढ़ और बठिंडा जैसे सैन्य अड्डों को निशाना बनाया था, लेकिन भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया.

सरकार का सख्त संदेश

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया, ''भारत ने हमेशा संयम बरता है, लेकिन अगर कोई हमारे धैर्य की परीक्षा लेगा, तो उसे जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा.'' वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ''भारत की प्रतिक्रिया मापी हुई, सटीक और गैर-वृद्धिकारी है. हम बस जवाब दे रहे हैं, बढ़ा नहीं रहे.''

नागरिकों पर हमला, LoC पर गोलीबारी

इसके अलावा, कुपवाड़ा, पुंछ, उरी, राजौरी जैसे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी तोपखाने और मोर्टार से हमले किए गए, जिसमें 16 नागरिकों की जान गई. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ''हम जवाब देने के लिए मजबूर हुए हैं, लेकिन भारत की मंशा तनाव बढ़ाने की नहीं है.''