Gadchiroli Naxalite Surrender: गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप लीडर भूपति समेत 61 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Gadchiroli Naxalite Surrender: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें टॉप लीडर एम वेणुगोपाल उर्फ भूपति भी शामिल है जिस पर इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार यह आत्मसमर्पण नक्सल संगठन के ढांचे पर बड़ा असर डालेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य पूरा होगा.

@RealBababanaras x account
Km Jaya

Gadchiroli Naxalite Surrender: नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें वरिष्ठ नक्सली नेता एम वेणुगोपाल उर्फ भूपति भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, भूपति पर भारी इनाम घोषित था और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था.

गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक केंद्रीय समिति सदस्य, 10 डिविजनल कमेटी सदस्य और दर्जनों अन्य सक्रिय कैडर शामिल हैं. यह नक्सल संगठन की ताकत पर बड़ा असर माना जा रहा है क्योंकि भूपति संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल था और उसकी रणनीतिक भूमिका बेहद अहम मानी जाती थी.

देश के लिए बड़ी सफलता 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इस आत्मसमर्पण को देश के लिए बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास होगा.' गढ़चिरौली, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा इलाका है जहां लंबे समय से नक्सली सक्रिय रहे हैं.

इन इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि भूपति के सरेंडर से नक्सली संगठन की कमर टूट जाएगी. पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को भविष्य के पुनर्वास के बारे में आगे की जानकारी आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में गढ़चिरौली और आसपास के इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाए गए हैं, जिनका असर अब दिखने लगा है.