menu-icon
India Daily

घायल पत्नी की अस्पताल के बेड पर पति ने की चाकू मारकर हत्या, पूरा मामला जानकर कांप जाएगी रूह

घरेलू विवाद में श्रुति बुरी तरह से घायल हो गई थी और अस्पताल में भर्ती थी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Tamil Nadu husband stabbed his injured wife to death on the hospital bed

तमिलनाडु के करूर जिले में रविवार को एक 27 वर्षीय महिला, श्रुति, की उनके पति विश्रुत ने सरकारी अस्पताल में चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को हुए घरेलू विवाद के एक दिन बाद हुई, जब श्रुति को विवाद में चोटें लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.

क्या था पूरा मामला

श्रुति, जो पट्टवार्थी के विश्रुत से विवाहित थी और दो बच्चों की मां थी, शनिवार को घरेलू विवाद में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह बेहोशी की हालत में थी. रविवार सुबह विश्रुत अस्पताल में घुसा और श्रुति के बिस्तर पर जाकर उस पर तीन बार चाकू से हमला किया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया, जिससे अस्पताल कर्मचारी और वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. 

पुलिस ने दर्ज किया केस

कुलिथलै पुलिस ने विश्रुत के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वह अभी फरार है और अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों या कर्मचारियों के हस्तक्षेप से पहले ही भाग निकला. तमिलनाडु में घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाएं 

यह घटना तमिलनाडु में हाल के महीनों में घरेलू हिंसा की कई घातक घटनाओं में से एक है. अप्रैल में तिरुचि जिले में एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. 

इसी महीने अवादी जिले में विडुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) पार्टी की महिला पार्षद गोमती की उनके पति स्टीफन राज ने चाकू मारकर हत्या कर दी. स्टीफन ने गोमती को जयराम नगर में एक अन्य व्यक्ति से बात करते देखा, जिसके बाद विवाद बढ़ा और उसने गोमती पर चाकू से हमला कर दिया. गोमती की मौके पर ही मृत्यु हो गई. स्टीफन ने बाद में थिरुनिनरावुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर हत्या की बात स्वीकारी.