menu-icon
India Daily

22 से 25 जनवरी तक यूपी-पंजाब समेत 9 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ठंड और कोहरे से बढ़ेगी मुश्किल

मौसम विभाग ने 22 से 25 जनवरी के बीच यूपी, पंजाब समेत नौ राज्यों में तेज बारिश, आंधी और तापमान गिरने की चेतावनी दी है. घना कोहरा और तेज हवाएं जनजीवन प्रभावित कर सकती हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
22 से 25 जनवरी तक यूपी-पंजाब समेत 9 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, ठंड और कोहरे से बढ़ेगी मुश्किल
Courtesy: grok

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड के बीच देश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अलर्ट ने ठंड से राहत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उत्तर भारत से लेकर मैदानी राज्यों तक बारिश, आंधी और कोहरे की चेतावनी दी गई है. 20 जनवरी से शुरू हो रहा यह बदलाव 25 जनवरी तक असर दिखाएगा, जिससे तापमान में गिरावट और दैनिक जीवन पर असर लगातार चार दिनों तक पड़ने की आशंका है.

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार 22 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का असर

हिमाचल प्रदेश में 20 जनवरी से मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. शिमला में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है. 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी 21 से 23 जनवरी के दौरान बर्फबारी और तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित होने का अनुमान है.

दिल्ली, यूपी और बिहार में कोहरा और ठंड

दिल्ली में 20 जनवरी को सुबह ठंड रहेगी, हालांकि दिन में धूप निकलेगी. 23 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यूपी के कई शहरों में शीतलहर के साथ सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. बिहार में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट और सुबह हल्की हवाओं का असर देखने को मिलेगा.

पंजाब और हरियाणा में सतर्कता की सलाह

पंजाब में 20 से 22 जनवरी तक अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और चंडीगढ़ सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. 23 जनवरी से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है. हरियाणा में 26 जनवरी तक ठंड से राहत के आसार कम हैं. गुरुग्राम, सोनीपत और कुरुक्षेत्र जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक जा सकता है.

मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश के संकेत

राजस्थान के कुछ हिस्सों में 22 और 23 जनवरी को बारिश हो सकती है, जिससे जयपुर, सीकर और उदयपुर सहित कई शहरों में ठंड बढ़ेगी. मध्य प्रदेश में 21 जनवरी तक मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन इसके बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.