'नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी', कुरनूल बस हादसे पर फूटा हैदराबाद CP का गुस्सा
कुरनूल में बस हादसे में एक दर्ज़न से अधिक लोगों की मौत के मामले में हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.एस. सज्जनार ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सख्त चेतावनी जारी की है.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो दिन पहले हुए भीषण बस हादसे में 20 लोगों की मौत के बाद हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.एस. सज्जनार ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ कहा है कि नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी हैं और ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस आयुक्त का यह बयान उस दर्दनाक दुर्घटना के बाद आया है, जिसमें हैदराबाद-बेंगलुरु जा रही एक निजी स्लीपर बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार शिव शंकर और बस में सवार 19 यात्रियों की मौत हो गई थी.
'यह कोई हादसा नहीं, रोके जा सकने वाला नरसंहार था'
सज्जनार ने एक्स पर लिखा कि कुरनूल की भयावह बस दुर्घटना कोई सामान्य सड़क हादसा नहीं थी, बल्कि यह एक रोका जा सकने वाला नरसंहार था. नशे में धुत बाइक सवार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने कुछ ही सेकंड में कई परिवारों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि नशे में गाड़ी चलाना एक आपराधिक कृत्य है, जो सड़क पर निर्दोष लोगों की जान लेता है. उन्होंने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी होते हैं. उनकी हरकतें हमारी सड़कों पर किसी आतंक से कम नहीं हैं.
नशे में था बाइक सवार
पुलिस की जांच में पता चला है कि बाइक सवार शिव शंकर शराब के नशे में था. सीसीटीवी फुटेज में वह रात 2:24 बजे पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाता दिखाई दिया और करीब 15 मिनट बाद उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया. इसी दौरान बस से उसकी टक्कर हो गई, जिससे बाइक नीचे फंस गई और ईंधन टैंक फटने से आग लग गई.
इस हादसे में बस में सवार 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार की भी जान चली गई. उसके पीछे बैठे इर्रीस्वामी मामूली चोटों के साथ बच निकले.
लिथियम बैटरियों ने बढ़ाई आग
फोरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि बस में लगभग 46 लाख रुपये मूल्य के 234 स्मार्टफोन रखे थे, जिन्हें एक व्यापारी लॉजिस्टिक सर्विस के ज़रिए भेज रहा था. हादसे के बाद इन मोबाइल फोनों की लिथियम-आयन बैटरियां फट गईं, जिससे आग और तेजी से फैल गई. अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के बाद ईंधन रिसाव और निकली चिंगारियों ने बस में आग लगा दी. भीषण गर्मी के कारण बस का एल्युमीनियम फर्श तक पिघल गया, जिससे तबाही और बढ़ गई.
नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए 'जीरो टॉलरेंस'
सज्जनार ने चेतावनी दी कि हैदराबाद पुलिस नशे में ड्राइविंग के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाएगी. उन्होंने कहा कि जो कोई भी नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा, उसे कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा. निर्दोष लोगों की जान से खेलने वालों के लिए कोई दया या रियायत नहीं होगी. उन्होंने समाज से अपील की कि नशे में गाड़ी चलाने को गलती कहना बंद किया जाए, क्योंकि यह एक ऐसा अपराध है जो जीवन बर्बाद कर देता है.