menu-icon
India Daily

पत्नी के चरित्र पर था शक, दो बच्चों के सामने वाइफ को जिंदा जलाकर मार डाला, बेटी को भी आग में धकेला

हैदराबाद में घरेलू हिंसा की एक बेहद भयावह घटना सामने आई है. शक के चलते पति ने बच्चों के सामने पत्नी को आग लगा दी. मां को बचाने आई बेटी को भी आग की लपटों में धकेल दिया गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी फरार है.

babli
Edited By: Babli Rautela
पत्नी के चरित्र पर था शक, दो बच्चों के सामने वाइफ को जिंदा जलाकर मार डाला, बेटी को भी आग में धकेला
Courtesy: Grok

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शहर के नल्लाकुंटा इलाके में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को बच्चों के सामने आग के हवाले कर दिया. यही नहीं मां को बचाने की कोशिश कर रही बेटी को भी उसने आग में धकेल दिया और मौके से फरार हो गया.

पुलिस के अनुसार आरोपी पति का नाम वेंकटेश है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह अपनी पत्नी त्रिवेणी पर लंबे समय से शक करता था. इसी शक के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. घरेलू विवाद इतना बढ़ गया था कि त्रिवेणी कुछ समय पहले अपने माता पिता के घर चली गई थी.

भरोसे के नाम पर बुलाया वापस

परिजनों के मुताबिक हाल ही में वेंकटेश ने त्रिवेणी को यह भरोसा दिलाया था कि वह अपना व्यवहार बदलेगा. इसी आश्वासन पर त्रिवेणी अपने बच्चों के साथ दोबारा ससुराल लौट आई थी. लेकिन यह फैसला उसकी जिंदगी का आखिरी फैसला साबित हुआ.

24 दिसंबर की शाम वेंकटेश ने घर में मौजूद बच्चों के सामने त्रिवेणी पर हमला किया. पुलिस के अनुसार पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. यह सब उस समय हुआ जब उनके दोनों बच्चे वहीं मौजूद थे.

मां को बचाने गई बेटी को भी आग में झोंका 

जब त्रिवेणी आग की लपटों में घिर गई तो उनकी बेटी मां को बचाने के लिए आगे बढ़ी. आरोप है कि वेंकटेश ने उसे भी धक्का देकर आग की ओर झोंक दिया. इसके बाद वह घर से भाग निकला. यह दृश्य बच्चों के लिए ऐसा था जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. आग की लपटें और बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत घर की ओर दौड़े. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. त्रिवेणी की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

घटना में बेटी को भी मामूली जलने की चोटें आई हैं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है लेकिन मानसिक रूप से वह गहरे सदमे में है. बेटे को शारीरिक चोट नहीं आई है लेकिन वह भी इस घटना से बुरी तरह डर गया है.