पश्चिम बंगाल में राजनीति और धर्म की आग ने एक बार फिर सुलगना शुरू कर दिया है. एक तरफ बाबरी मस्जिद की याद ताजा कराने वाली मस्जिद की नींव, दूसरी तरफ लाखों हिंदुओं का गीता पाठ. क्या ये महज संयोग है या फिर 2026 विधानसभा चुनाव की सियासी तैयारी है?
कबीर ने साफ ललकारा कि वो नई पार्टी बनाएंगे, 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे, और AIMIM से गठबंधन की बात भी की. TMC ने उन्हें दो दिन पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन कबीर ने कहा कि 'मैं BJP का B-टीम नहीं, बल्कि मुसलमानों का सच्चा सिपाही हूं!' . वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने इसे ममता बनर्जी की गुप्त साजिश बताया.