कैथल में इंडिया डेली के कार्यक्रम 'इंडिया मंच' पर उमड़ी भारी भीड़, नेताओं ने दिए ज्वलंत प्रश्नों के जवाब
India Manch: हरियाणा के कैथल में इंडिया डेली के खास कार्यक्रम इंडिया मंच पर नेताओं समेत धार्मिक गुरुओं ने शिरकत की. इस मंच पर नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के प्लान पर चर्चा की. कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने सैनी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
India Manch: हरियाणा के कैथल में इंडिया डेली लाइव की ओर से इंडिया मंच का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हरियाणा की राजनीति से जुड़े तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. सभी नेताओं ने इंडिया मंच पर खुलकर बात की. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर पार्टी की नीतियों पर चर्चा की. कैथल में हुए इस आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी. इस कार्यक्रम में शामिल हुई जनता ने अपने नेताओं से सवाल पूछे.
इंडिया डेली लाइव के इस कॉन्क्लेव में नेताओं से ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछे गए. नेताओं ने सवालों को चालाकी से जवाब दिया. अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया मंच से ही कई बड़े ऐलान किए.
इन नेताओं ने इंडिया डेली के कॉन्क्लेव में की शिरकत
पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस लोकसभा सदस्य शैलजा कुमार और बीजेपी विधायक सुभाष सुधा जैसे नेताओं ने इंडिया डेली के कॉन्क्लेव में शिरकत की. नेताओं ने इंडिया मंच से अपने-अपने दिल की बात कही. नेताओं के अलावा धार्मिक गुरु ज्ञानानंद महाराज जी ने भी इंडिया मंच पर शिरकत की.
इंडिया मंच पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला
इंडिया मंच पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा- "देश के किसानों की आय बढ़ानी बेहद जरूरी है. किसान मौसम की मार झेलता है. हर तरफ से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें उनकी फसल का सही दाम नहीं मिलता. हमने 14 फसलों की MSP तय की है, 19 फलों के सही दाम तय किए थे, इस कदम किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है."