'हैलो अनुज, जयपुर पुलिस', किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने होटल पहुंचकर जगाया, देखें वीडियो
मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने होटल को ट्रैक किया और आरोपियों को धर दबोचा. यही नहीं पुलिस ने सफलतापूर्वक अपहृत बच्चे को भी छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Jaipur News: 18 अगस्त को जिस अनुज नामक बच्चे को किडनैप किया गया था जयपुर पुलिस ने उसे किडनैपरों से सकुशल छुड़ा लिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक होटल में बंधक बनाकर रखा था और उसके मुंह पर पट्टी बांध दी थी. अपहरणकर्ता ने अनुज के परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
तुरंत हरकत में आई पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने होटल को ट्रैक किया और आरोपियों को धर दबोचा. यही नहीं पुलिस ने सफलतापूर्वक अपहृत बच्चे को भी छुड़ा लिया.
हैलो अनुज, जयपुर पुलिस
पुलिस के ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस अधिकारी होटल के उस कमरे में घुसते हैं जहां अनुज को छुपा रखा था. कमरे में घुसते ही पुलिस ने कहा, 'हैलो अनुज, जयपुर पुलिस.' अनुज नींद से उठते हुए पुलिस वालों को हाथ हिलाते हुए हाय करता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला किडनैपर
अनुज के अपहरण का मास्टर माइंड वीरेंद्र सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस मामले में कुल पांच लोगों वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अमित सिंह, जीतेंद्र भंडारी और जमुना सरकार को गिरफ्तार किया गया है.