'मेरी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिबेट करें', लोकसभा में राहुल ने अमित शाह को ललकारा, वीडियो में देखें गृह मंत्री का पलटवार

लोकसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान राहुल गांधी और अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक हुई. राहुल ने शाह को खुला डिबेट चैलेंज दिया, जिस पर गृह मंत्री ने कहा कि वह अपने भाषण का क्रम स्वयं तय करेंगे.

x
Sagar Bhardwaj

बुधवार को लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को बीच भाषण में चुनौती देते हुए खुली बहस का प्रस्ताव रखा. इस पर शाह ने तुरंत यह कहते हुए आपत्ति जताई कि उनका लंबा संसदीय अनुभव है और वे अपने वक्तव्य का क्रम स्वयं तय करेंगे. 

राहुल गांधी ने शाह को दी डिबेट की चुनौती

बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह को उनकी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा, 'मैं चैलेंज देता हूं कि इस पर डिबेट हो.' सदन में इस टिप्पणी से अचानक हलचल बढ़ी और कई सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए.

अमित शाह बोले, ‘मैं तय करूंगा क्या बोलना है’

राहुल की चुनौती पर शाह ने कहा कि उनके पास वर्षों का अनुभव है और कोई भी यह नहीं तय कर सकता कि वे किस क्रम में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि वे सभी सवालों का उत्तर देंगे, लेकिन भाषण की रचना उनके हाथ में ही रहेगी.

वोटर लिस्ट हेरफेर के आरोपों पर ठनी

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट दर्ज किए गए. शाह ने इसे “बिना आधार का दावा” बताते हुए कहा कि यह मुद्दा चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है.

चुनाव आयोग की स्पष्टीकरण का हवाला

शाह ने बताया कि जिस घर नंबर 265 पर सवाल उठाया गया, वह एक एकड़ का पुश्तैनी परिसर है जहां कई परिवार साथ रहते हैं. घर नंबर अलग न होने के कारण सभी मतदाता उसी पते पर दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है.

राहुल गांधी बोले घबराए हुए हैं शाह

सदन के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि शाह का रवैया 'रक्षात्मक और घबराया हुआ' दिखा. उन्होंने दावा किया कि सरकार लोगों के असली मुद्दों पर बहस से बचने की कोशिश कर रही है और विपक्ष के सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रही.