इंसान बना शैतान! मां की हत्या कर नमक-मिर्च लगाकर खा गया लिवर-किडनी, कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह

Bombay High Court: महाराष्ट्र में दरिंदे बेटे ने माँ ही हत्या कर दी. उस हैवान ने माँ को मार कर उनके शरीर के अंगों को निकला शुरू किया. जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो राक्षस ने कलेजे और गुर्दे को आग पर पकाया और नमक-मिर्च डालकर खा गया.

Credit: Google
Anubhaw Mani Tripathi

Bombay High Court: महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 35 साल के एक शख्स ने अपनी 63 साल की मां से शराब के लिए पैसा मांगा. लेकिन उसकी मां ने शराब पीने का पैसा नहीं दिया. इस बात से नाराज बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से मार डाला. इसके बाद उसने मां के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. 

नमक-मिर्च डाल खा गया दिल 

 

हैवान ने पहले दिमाग फिर दिल ऐसे लिवर और किडनी सब निकला दिया. इतने से भी हैवान का दिल नहीं भरा तो उसने अपनी मां के लिवर, किडनी, दिल को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च डाल कर खाने लगा. ये देख पड़ोसियों की रूह कांप गई, लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब उसको गिरफ्तार किया तो उसके मुंह में खून लगा हुआ था. 

पुलिस के सामने क्या कहा?

 

इस घटना के बाद पुलिस उसको गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां उसने अपना गुनाह कबूला. इस हैवान का नाम सुनील कुचकोरवी है. उसकी मां का नाम यल्लामा रामा कुचकोरवी था. स्थानीय अदालत ने साल 2021 में उसे मौत की सजा सुनाई. फिर उसने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दी. करीब तीन साल की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस' माना है.

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने कहा कि वह इस दोषी की मौत की सजा की पुष्टि कर रही हैं. कोर्ट ने कहा, इसके सुधरने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा ये अपराध दुर्लभतम श्रेणी में आता है. दोषी ने हत्या के साथ-साथ उसके शरीर के अंगों को पकाकर खाया हैं.