menu-icon
India Daily
share--v1

Nuh Violence: राजस्थान में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नूंह में अभी जारी रहेगी इंटरनेट पर बैन

Nuh Violence Update: नूंह जिले में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अब 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस मामले में राजस्थान ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Purushottam Kumar
Nuh Violence: राजस्थान में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नूंह में अभी जारी रहेगी इंटरनेट पर बैन

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद शांति बहाली को लेकर प्रशासन की कवायद जारी है. सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अब 8 अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है.आपको बता दें, प्रशासन ने पहले जिले में इंटरनेट को 5 अगस्त तक बंद कर दिया था. 

राजस्थान से 8 आरोपी गिरफ्तार 
नूंह हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की कोशिश लगातार जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने राजस्थान के इलाकों में छापेमारी की और मेवात से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नूंह पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इन आरोपियों ने राजस्थान से प्लानिंग के तहत नूंह में आकर हिंसा भड़काई थी. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी.   

ये भी पढ़ें: Odisha: गुस्साई भीड़ ने फूंका पुलिस थाना, ये है पूरा मामला

अब तक 100 से ज्यादा FIR 
ताजा जानकारी के अनुसार नूंह हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है और 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए यह तक कह दिया है कि जरूरत पड़ने पर पर बुलडोजर कार्रवाई तक की जाएगी. 

क्या है पूरा मामला 
बीते सोमवार को नूंह जिले में एक धार्मिक यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें दो गुटों के बीच भिड़ंत होने के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवान समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम सरकार की उतारी आरती, कहा- “महाराज आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक”