menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला गुरुग्राम का वकील गिरफ्तार, दोस्त ने किया खुलासा; पैसे लेने जाता था पंजाब

गुरुग्राम के वकील रिजवान को पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये भारत में पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Gurugram Lawyer Arrested India daily
Courtesy: @CuteAaruhi3 x account

गुरुग्राम: गुरुग्राम के वकील रिजवान पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और भारत विरोधी गतिविधियों को फंड देने का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच में यह खुलासा हुआ है कि रिजवान ने अमृतसर का सात बार दौरा किया था, जहां वह विभिन्न लोगों से बड़ी रकम इकट्ठा करता था. 

पुलिस के अनुसार रिजवान ने कुल 41 लाख रुपये नकद जुटाए थे, जिसे वह अजय अरोड़ा नाम के व्यक्ति को सौंप चुका था. यह रकम कथित तौर पर पाकिस्तान से भेजे गए हवाला फंड का हिस्सा मानी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इन पैसों का इस्तेमाल पंजाब में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने में किया गया था.

रिजवान के साथी ने पूछताछ में क्या बताया?

रिजवान के साथी वकील और दोस्त मुशर्रफ उर्फ परवेज ने पूछताछ में बताया कि दोनों की दोस्ती 2022 में सोहना कोर्ट में इंटर्नशिप के दौरान हुई थी. मुशर्रफ ने बताया कि वह और रिजवान जुलाई में अमृतसर गए थे. उन्होंने वाघा बॉर्डर और गोल्डन टेम्पल का दौरा किया था. इसी दौरान गोल्डन टेम्पल के बाहर कुछ लोग दोपहिया वाहन पर आए और रिजवान को एक बैग में नकदी थमा गए थे. लौटते समय दोनों एक सड़क हादसे का शिकार हुए, जिसके बाद उन्हें कार वहीं छोड़कर ट्रेन से वापस लौटना पड़ा.

मुशर्रफ ने आगे क्या बताया?

मुशर्रफ ने यह भी बताया कि दोनों एक अगस्त को दोबारा अमृतसर पहुंचे थे, जहां उन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार वापस लेनी थी. इस दौरान वे एक होटल में रुके, लेकिन रात में रिजवान अकेले बाहर चला गया और दावा किया कि वह पैसे लेने जा रहा है. जांच में सामने आया है कि रिजवान को कई बार स्कॉर्पियो और स्कोडा कारों में आए लोगों ने नकदी सौंपी थी.

जांच में क्या आया सामने?

अधिकारियों के अनुसार रिजवान के दो बैंक खाते थे. एक पंजाब नेशनल बैंक का खाता था, जिसे कुछ समय पहले लिमिट पार होने के कारण बंद कर दिया गया था. यह भी सामने आया है कि उसके खाते में पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये हवाला नेटवर्क के जरिए जमा किए गए थे. मुशर्रफ का कहना है कि वह रिजवान के खातों में जमा रकम के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखता था.

नूंह की एसआईटी ने अमृतसर से तीन और आरोपियों संदीप सिंह उर्फ गगन, अमनदीप सिंह और जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया है. इन पर पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये हवाला चैनलों के जरिए रिजवान तक पहुंचाने और पंजाब में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को फंड देने का आरोप है. नूंह पुलिस की कई टीमें पंजाब में लगातार छापेमारी कर रही हैं.