गुजरात में मामूली झगड़े में पड़ोसियों ने शख्स को जिंदा जलाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के कच्छ जिले में पड़ोसियों से विवाद के बाद एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया. इस घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक महिला फरार है. मामले की जांच जारी है.

social media
Kuldeep Sharma

गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली विवाद ने हिंसा का भयावह रूप ले लिया. गांधीनगर नहीं, बल्कि गांधिधाम शहर के रोटरी नगर इलाके में पड़ोसियों के बीच कहासुनी के बाद एक व्यक्ति को डीजल डालकर जिंदा जला दिया गया. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सामाजिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

पुलिस के अनुसार, यह घटना गांधिधाम के रोटरी नगर इलाके में हुई, जहां घर के बरामदे में बैठने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक की पहचान 50 वर्षीय करसन महेश्वरी के रूप में हुई है. बताया गया है कि यह विवाद पहले भी कई बार हो चुका था, लेकिन शुक्रवार को यह झगड़ा अचानक हिंसक हो गया और हालात बेकाबू हो गए.

बाथरूम में छिपा, फिर जिंदा जलाया गया

पुलिस जांच में सामने आया है कि झगड़े के दौरान तीन महिलाओं और एक पुरुष ने करसन महेश्वरी पर हमला किया. जान बचाने के लिए वह भागकर बाथरूम में छिप गए, लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए. आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया, शरीर पर डीजल डाला और आग लगा दी. यह पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हो गई.

आग की लपटों में बाहर निकला पीड़ित

आग लगने के बाद करसन महेश्वरी जलते हुए घर से बाहर की ओर भागे. यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए. पड़ोसियों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और उन्हें गंभीर हालत में भुज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

परिवार का आरोप और दर्ज शिकायत

मृतक के बड़े भाई हीराबाई महेश्वरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि करसन अविवाहित थे और अपनी मां के साथ रहते थे. उनका आरोप है कि पड़ोसियों के साथ बरामदे में बैठने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अंततः इस जानलेवा हमले में बदल गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

तीन गिरफ्तार, एक महिला फरार

पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रेमिलाबेन, अंजूबेन, मंजूबेन और एक पुरुष के रूप में की है. इनमें से दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक महिला आरोपी अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं.