सूरत और अहमदाबाद से पुलिस ने धर दबोचे 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासी, चल रही जांच
Gujarat Bangladeshi Migrants: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत शहरों में अलग-अलग अभियान चलाए जिसमें 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया.
Gujarat Bangladeshi Migrants: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत शहरों में अलग-अलग अभियान चलाए जिसमें 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी के आदेश पर ही इस अभियान को शुरू किया गया था. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर करना और उनस पर नकेल कसना था.
बता दें कि अहमदाबाद में पुलिस ने करीब 400 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि सूरत में 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं. दोनों शहरों के कई इलाकों में अभियान चलाया गया.
8-10 टीमों के साथ चलाया गया अभियान:
सूरत पुलिस के कई विभागों की 8 से 10 टीमों के साथ यह अभियान चलाया गया जिसमें कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. यह अभियान कल देर रात को शुरू किया गया था और यह सुबह तक चला.
यहां जो बांग्लादेशी अवैध प्रवासी रह रहे ते वो कई इलाकों में फैले हुए थे. इन्हें सूरत पुलिस मुख्यालय ले जाया गया, जहां उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और उनसे पूछताछ शुरू की गई.
सूरत पुलिस के संयुक्त आयुक्त राघवेंद्र वत्स ने कहा, "कई टीमों की कोशिशों के चलते ही अवैध प्रवासियों की पहचान करने में मदद मिली है. जिन्हें गिफ्तार किया गया है उनकी पहचान जानने के लिए पूछताथ की जा रही है. एक बार डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद उन्हें तुरंत बांग्लादेश वापस भेज दिया जाएगा.