तुझसे न शादी रचाऊंगी... DJ पर कमर तोड़ डांस कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने देखा तो ठनक गया माथा

शादी की रस्में शुरू हो गई. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया.

Imran Khan claims

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बारात में दुल्हे ने डीजे पर ऐसा डांस किया कि उसकी शादी ही टूट गई. डांस करते हुए जब दुल्हन ने उसे देखा तो सीधे शादी से इनकार कर दिया. दोनों ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा. 

शादी की हो चुकी थीं कई रस्में, होने वाली थी जयमाला

जानकारी के मुताबिक मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र का है. यहां के गांव गंभीरा में शनिवार रात को एक बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनका आदर सत्कार किया. शादी की रस्में शुरू हो गई. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया.

दूल्हे की हरकत जानकर शादी में पड़ गई भंग

डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा. तभी दुल्हन ने उसे देख लिया. दुल्हन को कुछ शक हुआ तो उसने जांच करने के लिए कहा. इसके बाद पता चला कि दुल्हे ने शराब पी रखी है. फिर शादी के माहौल में भंग पड़ गई. दुल्हन ने किसी भी कीमत पर शादी न करने का फैसला किया. जब परिवार वालों को ये बात पता चली तो फिर पंचायतों का दौर शुरू हो गया. लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन बैरंग ही लौटना पड़ा. 

India Daily